डुमरिया.
डुमरिया सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में इन दिनों मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी हैं. गर्मी व ऊमस के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. शनिवार को एक बेड पर दो- दो मरीजों का इलाज करना पड़ा. डुमरिया सीएचसी में सिर्फ आठ बेड है. यहां मुसाबनी प्रखंड से भी मरीज आ रहे हैं. शनिवार को एक बेड पर महिला व पुरुष का एक साथ इलाज किया गया. सीएचसी के कर्मियों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी हैं. एक बेड पर लेटाकर सेलाइन चढ़ाया गया. शनिवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल डुमरिया सीएचसी के दौरे पर आये थे. उनका ध्यान इसपर नहीं गया. डुमरिया प्रखंड में इन दिनों मलेरिया, दस्त ,लू लगने की शिकायतें सबसे ज्यादा हैं. डुमरिया का नया सीएचसी भवन अबतक पूरा नहीं हुआ है. चिकित्सा प्रभारी डॉ सायबा सोरेन कहा कि आठ बेड है. एक बेड में दो- दो मरीज का इलाज करना मजबूरी है. इन दिनों मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है