पोटका.
रंभा शैक्षणिक संस्थान में मंगलवार को गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आस-पास के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षाविद की शिक्षा पर समर्पित भाव से कार्य करने के लिए अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष रामबचन, अध्यक्ष रंभा देवी, प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर के साथ सभी आमंत्रित प्रधानाचार्यों ने किया. डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि शैक्षणिक उद्देश्य की गुणवत्ता तभी बनी रहेगी जब समाज के शिक्षक एक दूसरे से जुड़कर सकारात्मक शैक्षणिक परिदृश्य का निर्माण करें. अध्यक्ष रामबचन ने कहा कि रंभा शैक्षणिक संस्थान आरंभ से ही आसपास के युवा वर्ग को बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है. असिस्टेंट प्रो डॉ सुमन लता ने रंभा कॉलेज और इसके अंतर्गत संचालित हो रहे कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सतीश चंद्र, असिस्टेंट प्रो रश्मि लुगून, बबीता कुमारी,कमला महतो आदि की भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है