22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जानलेवा हुई सड़क, बारिश में कंधे पर साइकिल लेकर पार होते हैं विद्यार्थी

घाटशिला के काड़ाडूबा में जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से बढ़ रहा आक्रोश, ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित, चार साल से लंबित है मांग

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के काड़ाडूबा गांव की मुख्य सड़क गंधनिया से बरडीह चौक तक चार वर्षों से जर्जर अवस्था में है. बरसात में सड़क जलमग्न हो जाती है. ग्रामीणों खासकर स्कूली बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मार्ग से प्रतिदिन काड़ाडूबा प्लस टू स्कूल व काड़ाडूबा मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं साइकिल लेकर स्कूल जाते हैं. खराब सड़क और पानी भरे गड्ढों के कारण कई बार साइकिल को कंधे पर उठाकर पार करना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क की मरम्मत शीघ्र करायी जाये, क्योंकि यह मार्ग केवल काड़ाडूबा ही नहीं, बल्कि धालभूमगढ़ प्रखंड की कई पंचायतों को जोड़ता है.

…बरसात में हालात और बदतर होगा

मुखिया माही हांसदा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों का कहना है कि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो बरसात में हालात और बदतर हो जायेंगे. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है. मुखिया ने कहा, यदि ग्रामीण लिखित ज्ञापन देकर जिला उपायुक्त, सांसद या विधायक से गुहार लगाते हैं, तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा. जहां-जहां जरूरत होगी, वहां उनके साथ जाउंगा.

…क्या कहते हैं ग्रामीण…

इस सड़क की हालत बहुत खराब है. रोजाना बच्चे कीचड़ और पानी में गिरते हैं. मैं साइकिल मरम्मत का काम करता हूं. खुद देखता हूं कि कैसे बच्चे परेशान होते हैं.

– अरविंद पाल, स्थानीय ग्रामीण

————————————यह सड़क दो प्रखंडों को जोड़ती है. ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी मरम्मत के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए.

– शंकर सीट, काड़ाडूबा निवासी—————————————

प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि खुद इस रास्ते से गुजरते हैं, उन्हें खुद महसूस करना चाहिए कि आम लोगों को कितनी परेशानी होती है.

– जगत पाल, काड़ाडूबा निवासी—————————————

बरसात में सड़क पर इतना पानी भर जाता है कि मानो तालाब है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरना पड़ता है.

– अमल पाल, स्थानीय निवासी

–कोट–

स्थानीय विधायक ने सुझाव दिया था कि ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित कर मरम्मत के लिए भेजा जाये. लगभग 200 लोगों के हस्ताक्षर सहित एक ज्ञापन तैयार किया गया है, जिसे शीघ्र ही मंत्री सह स्थानीय विधायक रामदास सोरेन को सौंपा जायेगा.

– कालीपद पाल, ग्राम प्रधान, काड़ाडूबा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel