बहरागोड़ा . बहरागोड़ा बाजार स्थित देव वाटिका में मंगलवार को आशीर्वाद कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो रहे. सांसद ने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है. विद्यार्थियों में इच्छा शक्ति उच्च होनी चाहिए. इससे परिवार के साथ समाज का विकास होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण में अर्थ (पैसों की कमी) कभी बाधा नहीं होता है. इसके लिए केवल इच्छा शक्ति और मन में लगन होनी चाहिए. प्रतिभा सम्मान का मकसद बच्चों को उत्साहित करना है, ताकि वे आगे और बेहतर कर सकें. बहरागोड़ा कृषि प्रधान प्रखंड है. यहां कृषि के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास हो.
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह में अतिथियों के हाथों प्रखंड के स्कूलों में इंटर व मैट्रिक में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 120 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन बाप्तु साव व धन्यवाद ज्ञापन विप्लव शंकर दे ने किया.राज्यपाल ने बच्चों संग किया भोजन
छात्र बोले- सपने में नहीं सोचा था समारोह के बाद राज्यपाल ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया. इस पल को लेकर छात्र उत्साहित दिखे. छात्रों ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि राज्यपाल हम लोगों के साथ बैठकर भोजन करेंगे. सांसद विद्युत वरण महतो व डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने साथ बैठकर भोजन किया. राज्यपाल ने ऐसे आयोजन की सराहना की. मौके पर अभिभावकों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गयी थी.राज्यपाल के हाथों सम्मान पाकर उत्साहित हुए विद्यार्थी
राज्यपाल के हाथों सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे. इस पल को अपने-अपने अंदाज से संजोया. विद्यार्थियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से हौसला बुलंद होगा. डॉ गोस्वामी के के आयोजन को अभिभावकों ने सराहा.महिलाओं ने पुष्प वर्षा व शंख ध्वनि से किया स्वागत
राज्यपाल का स्वागत महिलाओं ने पुष्प वर्षा व शंख ध्वनि से किया. सांसद विद्युत वरण महतो व डॉ गोस्वामी ने गुलदस्ता सौंपा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, दिनेश साव, रंजीत कुमार बाला, सुमन कल्याण मंडल, गौरी शंकर महतो, कुमार गौरव पुष्टि, श्रीवत्स घोष, भक्ति श्री पंडा, उत्पल पैड़ा, वकील घोष, दिलीपानंद गोस्वामी, मीठू साहू, दीपेन मन्ना, पिकलू घोष, गौरी शंकर ओझा, काजल महाकूड़, ज्योत्सनामयी बेरा, कृष्णा पाल, मंजुला पोलाई, मामुनी दास, बीणा पात्र, मौमिता माइति, निहारिका मन्ना, प्रीतिका महापात्र, लखन चंद्र मार्डी, सत्या तिवारी समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है