27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : इंटर में 914 विद्यार्थी, जगह की कमी से कक्षा में खड़े होकर पढ़ रहे बच्चे

मनोहर लाल प्लस टू हाइस्कूल का हाल, 11वीं में नामांकन के लिए विद्यार्थियों में होड़ मची

चाकुलिया. चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में 11वीं में नामांकन के लिए विद्यार्थियों में होड़ मची है. अबतक 457 विद्यार्थियों ने स्कूल में नामांकन कराया है. आर्ट्स में 394, साइंस में 51 और कॉमर्स में 12 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. विद्यालय में कमरों व शिक्षकों की कमी है. इसके कारण प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो सावधानी बरत रहे हैं. प्रखंड के कई स्कूलों को प्लस टू का दर्जा मिला है, परंतु विद्यार्थियों की रुचि मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में नामांकन करने में अधिक दिख रही है. इससे विद्यालय के शिक्षकों की चिंता बढ़ रही है. प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो ने बताया कि 12वीं में 457 विद्यार्थी हैं. 11वीं में इस वर्ष अब तक 457 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. 11वीं और 12वीं मिलाकर कुल 914 विद्यार्थी हो गये हैं. इतने बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ा पाना मुश्किल हो रहा है. विद्यालय में कमरों की कमी हो गयी है. कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है कि कमरे में विद्यार्थियों के बैठने का स्थान तक नहीं मिल रहा है. कई विद्यार्थी तो खड़े-खड़े क्लास करने को विवश हैं.

एक शिक्षक के भरोसे कॉमर्स संकाय :

मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में इंटर के विषयवार शिक्षक नहीं हैं. प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि पॉलिटिकल साइंस, हिंदी, इतिहास, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस के शिक्षक नहीं हैं. महज एक शिक्षक के भरोसे कॉमर्स की पढ़ाई हो रही है. एक तरफ शिक्षा विभाग बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित को लेकर गंभीर दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक और कमरा नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

पहली कक्षा से 12वीं तक 1472 विद्यार्थी नामांकित

मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. विद्यालय में 1472 विद्यार्थी नामांकित हैं. पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के 291 विद्यार्थी हैं. इनकी पढ़ाई सात शिक्षकों के भरोसे है. नौंवी व दसवीं कक्षा में 266 विद्यार्थी हैं. इनके लिए 8 शिक्षक हैं. वहीं 11वीं और 12वीं के लिए 8 शिक्षक हैं. इनमें आर्ट्स के लिए 3, साइंस के लिए 4 और कॉमर्स के लिए 1 शिक्षक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel