22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : स्वार्थी नेताओं से सावधान रहें, जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने वालों का साथ दें

आदिवासी समाज ने कालाझोर से हेंदलजुड़ी तक पांच किमी पैदल मार्च किया, पारंपरिक परिधान और हथियार से लैस ग्रामीण, ढोल धमसे के साथ नारेबाजी की गयी, मंत्री रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में शामिल हुई झामुमो प्रखंड कमेटी

गालूडीह. हूल दिवस पर आदिवासी समाज अपने अधिकार के लेकर मुखर हुआ. लोगों ने तीर-धनुष, फरसा, टांगी समेत परंपरागत हथियारों के साथ पारंपरिक परिधान में ढोल धमसे से साथ कालाझोर से हेंदलजुड़ी तक पांच किमी पैदल मार्च मार्च किया. हूल माहा कमेटी कालाझोर और झामुमो घाटशिला प्रखंड कमेटी के तत्वावधान मार्च हुआ. सिद्धो-कान्हू जीत कर-जीत कर के नारे लगाये गये. जल, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प लिया गया.

समाज के लोगों ने कहा कि स्वार्थी नेताओं से सावधान रहें. जो जल, जंगल और जमीन की बात करेगा, समाज उसके साथ खड़ा रहेगा. सुबह में कालाझोर में नायके ने पूजा की. इसके बादशहीद सिद्धो-कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. जगन्नाथपुर सिदो-कान्हू दिशोम जाहेरगाड़ में सिदो-कान्हू और तिलका मांझी को नमन कर श्रद्धांजलि सभा की गयी.

सिदो-कान्हू के सिद्धांत पर चलने का संकल्प लेंहूल माहा कमेटी के दुलाल चंद्र हांसदा ने कहा कि जल, जंगल, जमीन हमारा है. इन्हें बचाना हमारा कर्तव्य है. हमारा समाज इन्हीं पर निर्भर है. आज भी आदिवासियों को बरगलाने का काम हो रहा है. उनकी जमीन छीनी जा रही है. एक बार भी समाज को उलगुलान करना होगा. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि सिदो-कान्हू स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके बताये रास्ते पर समाज को चलना होगा.

मौके ग्राम प्रधान चुनका हेंब्रम, मुखिया मिर्जा हांसदा, पुजारी लखाई मुर्मू, संयोजक दुलाल चंद्र हांसदा, कालाचांद सरकार, अशोक मुर्मू, मोटका मुर्मू, मंगल मुर्मू, भागवत मुर्मू, सामू मुर्मू, सुना मुर्मू, मंगल मुर्मू, सिदो मुमू, अशोक महतो समेत ग्रामीण शामिल थे.

जगन्नाथपुर चौक पर ढोल-थमसे पर झूमा समाज

सिदो-कान्हू दिशोम जाहेरगाड़ के समीप समाज ने ढोल-धमसे की थाप पर नृत्य किया. महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य किया. इसमें पूर्व जिप सदस्य तुलसी बाला मुर्मू, पूर्व मुखिया पान कुमारी मार्डी शामिल हुईं. पुरुषों ने ढोल-धमसा बजाया. समाज की एकजुटता पर बल दिया. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel