जादूगोड़ा.
पोटका थाना क्षेत्र के तेंतला टोला खापरसाई को बिना ग्रामसभा की अनुमति से नेहरूडीह टोला बनाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने बुधवार को पोटका थाना के समक्ष प्रदर्शन कर थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि तेंतला गांव में सामाजिक, विकासात्मक और प्रशासनिक कार्य ग्रामसभा के माध्यम से आपसी सहमति से होता है. लेकिन विगत कुछ समय से टोला में जमीन खरीदकर रहनेवाले बाहरी व्यक्ति मनमाने तरीके से खापरसाई को परिवर्तित कर नेहरूडीह टोला रख दिया है, जिसका ग्रामसभा के लोगों ने विरोध किया. इस मामले में जयपाल सिंह सरदार, जिसके साथ राजेश सरदार एवं रामसिंह सरदार शामिल हैं. इससे गांव का सामाजिक तानाबाना टूट रहा है. मामले की जांच कर गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़नेवालों पर कार्रवाई की जाये. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण मे बाधा पहुंचाने की भी शिकायत की है. इस दौरान वार्ड सदस्य रंजन सरदार, दक्ष सरदार, पप्पू सरदार, रविंद्र सरदार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है