जादूगोड़ा.
जादूगोड़ा-नरवा मुख्य सड़क के एमपी मैरेज हॉल के समीप अनियंत्रित कार बिजली खंभा से जा टकरायी. इस घटना में दो बच्ची घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार यूसिल के डीजीएम राकेश कुमार अपनी दोनों बेटी सारा कुमारी (13) व राशि कुमारी (17) के साथ कार से अपने घर जादूगोड़ा आ रहे थे. सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने के कारण उसे बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी. यूसिल अधिकारी राकेश कुमार को कुछ नहीं हुआ, जबकि उनकी दोनों बच्चियों को चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है