23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पांच फ्रंटलाइन कर्मियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

पूर्वी सिंहभूम जिला को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग के 'संपूर्णता अभियान' में 5 सूचकों (इंडिकेटर्स) में सैचुरेशन हासिल करने पर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.

धालभूमगढ़.

पूर्वी सिंहभूम जिला को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग के ””संपूर्णता अभियान”” में 5 सूचकों (इंडिकेटर्स) में सैचुरेशन हासिल करने पर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. धालभूमगढ़ प्रखंड को 5 सूचकों में सैचुरेशन हासिल होने पर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया. इस उपलक्ष्य में टाउन हॉल, सिदगोड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को प्रखंड के पांच फ्रंट लाइन कर्मियों को सम्मानित किया. बीडीओ बबली कुमारी ने कहा कि प्रखंड में 5 सेक्टर में बेहतर कार्यों का प्रदर्शन विभागीय कर्मियों ने किया, जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में कानास की एएनएम एसरन बारला, पोषण के क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका शाहिदा खातून, शिक्षा के क्षेत्र में पांडुदा के सहायक शिक्षक यामिनी महतो, कृषि के क्षेत्र में किसान मित्र भोलानाथ माझी व जेएसएलपीएस के सीसी अकुल विषई को सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिला को 5 इंडिकेटर क्रमश: गर्भवती व धात्री माताओं के बीच पोषाहार वितरण, सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण, बच्चों का टीकाकरण, माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में विद्युतीकरण, सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को अकादमिक सेशन में सैचुरेशन की स्थिति प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel