पटमदा.
पटमदा के खेडुआ टोला में दलमा जंगल के हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने मंगलवार रात जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने पलमा निवासी सनातन सिंह की किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में रखे अनाज को खा गया. सामानों को पैरों से रौंदकर नष्ट कर दिया. हाथी ने घर के एस्बेस्टस को भी तोड़ दिया. भुक्तभोगी सनातन सिंह को करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं मादालकोचा स्कूल में मिड डे मील के लिए रखे एक बोरा चावल को दरवाजा तोड़कर खा लिया. घटना मंगलवार रात साढ़े दस बजे की है. मामले की सूचना मिलते ही झामुमो के हरिहर सिंह सरदार बुधवार सुबह पलमा टोला पहुंचे. पीड़ित से मिलकर क्षति का आकलन किया. उन्होंने वन विभाग से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. हरिहर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वनरक्षी भी पलमा टोला पहुंचे. पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए फॉर्म उपलब्ध कराया. गांव में हाथी घुसने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पटाखा फोड़ते हुए दलमा जंगल की ओर भगा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है