24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : साइकिल से मजदूरी करने जा रहा युवक बेहोश होकर गिरा, मौत

घाटशिला में मुख्य सड़क पर हुई घटना, अस्पताल में शव रखा गया, घालभूमगढ़ के जगन्नाथपुर गांव का निवासी था युवक

घाटशिला. घाटशिला में मुख्य सड़क पर मंगलवार को एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर गया. कुछ देर में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी 25 वर्षीय पवन मार्डी के रूप में हुई. वह साइकिल से जा रहा था. अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. साइकिल में मजदूरी के सामान थे. सूचना पाकर जिप सदस्य कर्ण सिंह ने तत्काल अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन को जानकारी दी. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से युवक को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक डॉ रजनीश कौर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. पुलिस व अस्पताल कर्मचारी को उसकी जेब से 21 रुपये और एक कागज मिला. कागज में भादुडीह गांव निवासी वीरेन मार्डी का नाम और संपर्क नंबर लिखा था. संपर्क किए जाने पर सुशील मार्डी व बहादुर सोरेन ने जानकारी दी कि पवन मार्डी अपने जीजा वीरेन मार्डी के पास एक महीने से रह रहा था. वह मजदूरी का कार्य कर रहा था. सूचना मिलने के बाद झामुमो कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक शव अनुमंडल अस्पताल में रखा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की बहन गोटी मार्डी समेत अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे.

चाड़री के ग्राम प्रधान की पत्नी की नहर में डूबने से मौत

गालूडीह की बाघुड़िया पंचायत के चाड़री गांव में मंगलवार को मुख्य बायीं नहर में डूबने से ग्राम प्रधान लुखू टुडू की पत्नी सालगे टुडू (55) की मौत हो गयी. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची. परिवार के लोग नहर से शव बाहर निकाल कर घर ले गये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन परिवार ने मना कर दिया. जबकि नहर, तालाब, नदी या किसी भी जलाशय में डूबने से होने वाली मौत पर चार लाख सरकारी मुआवजा का प्रावधान है. जानकारी के अनुसार, सालगे टुडू अहले सुबह शौच गयी थी. इस दौरान नहर की सीढ़ी पर उतरने के क्रम में पैर फिसलने से नहर में गिर कर डूब गयी. बाद में नहर किनारे शौच गये ग्रामीणों ने महिला का शव देखा. परिजनों को जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel