23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : चाकुलिया में रैयती भूमि से सटाकर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को सांसद ने रोकवाया

नया बाजार में रेलवे बना रही सड़क के कार्य का सांसद ने निरीक्षण किया, रेल जीएम के आदेश से संबंधित पत्र आने तक कार्य को स्थगित रखने को कहा

चाकुलिया. सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को चाकुलिया नया बाजार पहुंचे. उन्होंने रेलवे के सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान किया जायेगा. इसके लिए रेल जीएम से बात की गयी है. सड़क निर्माण कार्य में जुटे कर्मियों को निर्देश दिया कि जीएम के आदेश से संबंधित पत्र आने तक कार्य को स्थगित रखा जाये. रैयती भूमि से सटाकर सड़क का निर्माण करने पर बस्ती वासियों ने विरोध जताया है. इस दौरान बस्ती वासियों ने संसद को पुष्प गुच्छ देकर व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.

मौके पर सुशील शर्मा, जगन्नाथ महतो, शतदल महतो, गणेश रुंगटा, वासुदेव रुंगटा, विनीत रुंगटा, संजय लोधा, सुरेश सिंह, पिंटू सिंह, परमानंद सिंह, संदीप मिश्रा, विकास मिश्रा, विनोद सिंह, जसवीर सिंह, रामकुमार सिंह, जोगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, संजय सिंह, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.

पैदल पथ और नाली के लिए जगह छोड़ने की मांग

ज्ञात हो कि चाकुलिया नया बाजार सुभाष चौक से जीआरपी कार्यालय तक रेलवे सड़क का निर्माण करा रही है. रैयती भूमि से सटाकर सड़क का निर्माण करने पर बस्ती वासियों ने विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि रैयती जमीन से 5 फीट पैदल पथ छोड़कर नाली का निर्माण कराया जाये. इसके उपरांत कम से कम 20 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाये. लोगों को सहूलियत हो सकेगी. पैदल पथ नहीं बनने पर पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होगी. छोटे-छोटे बच्चे दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

सड़क संकरी होने पर वाहनों के गुजरने में होगी दिक्कत

लोगों ने कहा कि सड़क की चौड़ाई कम होने पर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण वाहनों के गुजरने में दिक्कत होगी. जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए नाली का निर्माण सुनिश्चित किया जाये. इसे लेकर पहले भी बस्ती वासियों ने संसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौंपा था. सांसद ने जीएम से इस मामले में सहयोग करने की बात कही थी. इसके बावजूद रेल अधिकारियों ने लोगों की बात नहीं सुनी थी. इससे नाराज लोगों ने थोड़ी देर के लिए काम रुकवा दिया. सांसद से दूरभाष पर संपर्क किया गया. सांसद ने दोबारा जीएम से बात की. रेलवे जीएम ने आश्वस्त किया कि शनिवार की दोपहर तक बस्ती वासियों की मांग से संबंधित तमाम आदेश निर्गत कर दिये जायेंगे.

लघु उद्योग संघ ने सौंपा ज्ञापन, सड़क की चौड़ाई 40 फीट करने की मांग

चाकुलिया लघु उद्योग संघ के सदस्यों ने संसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सड़क की चौड़ाई लगभग 40 फीट की जाये. उद्योगों की ओर जाने वाले घुमावदार सड़क की चौड़ाई इतनी कर दी जाये, जिससे भारी वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके. सांसद ने जीएम को मामले से अवगत करा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel