धालभूमगढ़.
धनपति सिंह देव सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ. विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक, जेई मेंस और मेडिकल की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशांक शेखर दास, सचिव नंदन कुमार सिंहदेव ने छात्रों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर में कक्षा प्रवेश से सातवीं तक नरसिंहगढ़ के शिवा मिश्र, शांता सिंहदेव, श्वेता सिंहदेव व स्वर्गछिड़ा की मौसमी साव ने विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता पायी है. विद्यालय के साथ प्रखंड का भी मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर में संस्कारों के साथ बच्चों के जीवन की बेहतर बुनियाद तैयार की जाती है. इसके कारण ये बच्चे सफलता का परचम लहरा रहे हैं. छात्र-छात्राओं को प्रतिभावान छात्रों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया. उन्होंने छात्रों की सफलता को परिश्रम, लगन और संस्कार के साथ आचार्यों की मेहनत का फल बताया. शिशु मंदिर से पढ़ चुके छात्र शिवा मिश्रा ने जेई मेंस में क्वालिफाई करते हुए 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. उनका ट्रिपल आइटी के कई शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए चयन हुआ है. शिवा जल्द ही अपनी पसंद के शिक्षण संस्थान में नामांकन करायेंगे. इसी प्रकार स्वर्गछिड़ा की मौसमी साव ने माध्यमिक परीक्षा में 88% अंक लाकर टॉपर हुई है. वह नीट की तैयारी कर रही है, जबकि शांता सिंहदेव ने एमसीए में सफलता पायी है तथा श्वेता सिंहदेव ने बैचलर्स आफ फिजियोथैरेपी में सफलता हासिल कर एम्स से ऑब्जरवेशन व वर्तमान में मणिपाल अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही है. मौके पर उत्तम मिश्रा, संदीप साव, दीपक मिश्रा, ावित्री दास, आचार्य लालटू नामाता, अनिमा दास मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है