घाटशिला.
झारखंड के पंचायती राज विभाग की पूर्व निदेशक निशा उरांव गुरुवार को घाटशिला पहुंची. उन्होंने घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल बाखूल माझी बाबा, परगना बाबा, पारानिक बाबा, गोडेत बाबा व धाड़ दिशोम के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. पंचायत राज विभाग झारखंड द्वारा तैयार पेसा नियमावली को पूर्व निदेशक ने समाज के लोगों को विस्तार से बताया. लोगों को जागरूक किया. कहा पेसा कानून लागू होने से आदिवासियों को संवैधानिक अधिकार मिलेगा. ग्रामसभा को शक्ति मिलेगा. वर्तमान में पेसा कानून को लागू नहीं होने देने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. उपस्थित पारगना बाबा, माझी बाबा, पारानिक, गोडेत ने विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना की. पेसा नियमावली को अविलंब झारखंड में लागू करने की मांग की. मौके पर देश परगना बाबा धाड़ दिशोम बैजू मुर्मू, देश पारानिक बाबा दुर्गाचरण मुर्मू, परगना दसमत हांसदा, सुशील हांसदा, पारगना आयो पुनता मुर्मू, बिरेन टुडू, सुशील मुर्मू, जगदीश बास्के, रामराय हांसदा, कलावती खाड़िया, जांजी खाड़िया, जायराम उरांव समेत काफी संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है