अबुआ, पीएम आवास बना रहे लाभुकों की चिंता बढ़ी संवाददाता, गालूडीह झारखंड से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा बालू लदा हाइवा नरसिंहपुर के पास सातगुड़ूम घाटी के पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे बालू का कुछ हिस्सा पुल के नीच गिरकर बह गया. हाइवा का आधा हिस्सा पुल से बाहर आकर लटक गया. इससे चालक की जान बच गयी. दुर्घटना के बाद कुछ देर तक सड़क जाम रहा. पुलिस ने जेसीबी से हाइवा को रोड से हटाया. टोल ब्रिज के पास चेकनाका लगा, दूसरे रास्ते से जा रहे तस्कर : ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने बालू के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए हाइवे पर पुतड़ू टोल ब्रिज के पास चेकनाका बनाया है. इससे अवैध परिवहन पर रोक लगी है. अब बालू लदा हाइवा दूसरे रास्ते से परिवहन कर रहा है. बालू पर रोक से कीमत बढ़ गयी है. अभी अबुआ समेत अन्य योजना के आवास बन रहे हैं. बालू अधिक कीमत पर मिलने से लाभुक परेशान हैं. प्रशासन की सख्ती से हाइवा और ट्रैक्टर मालिक डर गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है