घाटशिला.
घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा स्थित आनंद लोक कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट में रविवार की देर रात चोरों ने दो फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं एक अन्य फ्लैट में चोरी करने में असफल रहे. एक फ्लैट का गेट नहीं खुलने पर चोरों ने बाहर से चिटकनी लगा दी. चोरों की संख्या लगभग आधा दर्जन बतायी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं. इसके सहारे पुलिस सुराग ढूंढने में जुटी है. सोमवार की सुबह चोरी की सूचना पाकर घाटशिला पुलिस पहुंची. जमशेदपुर से डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की. डॉग स्क्वाड की टीम ने सर्कस मैदान होते हुए मीना बाजार इलाके तक गयी. कुछ अहम सुराग मिलने की बात सामने आयी है. डॉग स्क्वाड ने चप्पल, छाता, शर्ट और स्क्रूड्राइवर जैसी सामग्रियों को सूंघकर सर्कस मैदान और मीना बाजार तक दो बार चक्कर लगाये. लोगों को शक है कि चोर पीछे की बाउंड्री से अंदर घुसे थे. घटनास्थल के पास कई चप्पल और गेंता मिले हैं.बाहर का सीसीटीवी कैमरा खराब, अंदर के चल रहे
अपार्टमेंट के बिल्डर विनीत झुनझुनवाला व सिद्धार्थ झुनझुनवाला सूचना पर पहुंचे. विनीत ने बताया कि कॉम्प्लेक्स के बाहरी हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरा पिछले 15 दिनों से खराब है. वह पानी में भीग गया था. हालांकि कमरे के पास सीसीटीवी कैमरा चालू है, जिसमें चोरों की कुछ तस्वीर कैद हुई है. यदि पुलिस गंभीरता से जांच करे, तो मामला जल्द खुल सकता है.चिकित्सा के लिए बाहर गये थे दंपती, घर में हो गयी चोरी
गंगा अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर स्थित पार्थो गांगुली के फ्लैट का मुख्य द्वार तोड़कर चोरों ने चोरी की. उस वक्त गांगुली दंपती चिकित्सा के लिए शहर से बाहर थे. सूचना पर जमशेदपुर से उनकी बेटी पी. राय और दामाद सुजय राय पहुंचे. पुलिस को चोरी हुए सामान की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि लगभग लाखों रुपये की चोरी हुई है.
गांव गया है परिवार, चोरों ने हाथ साफ किया
जमुना अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर निवासी राजेंद्र सिंह के फ्लैट में दोनों ताले तोड़कर सामान बिखेर दिये गये. वे गांव गए हुए थे, इसलिए अभी चोरी का मूल्यांकन नहीं हो पाया है. वहीं थर्ड फ्लोर पर रहने वाले प्रदीप मजूमदार का फ्लैट चोर नहीं खोल पाये. चोरों ने बाहर से गेट की चिटकनी बंद कर दी. सुबह पड़ोसियों की मदद से चिटकनी खोली गयी.आसपास के अपराधियों पर शक
अपार्टमेंट निवासी प्रकाश जायसवाल ने शक जताया कि फ्लैटों की जानकारी पहले से चोरों को थी. उन्होंने संभावना जतायी कि अपार्टमेंट के आस पास रहने वाले कुछ लोगों की मिली भगत हो सकती है. जानकारी के अनुसार ऑपर्टमेंट में दिन में दो और रात में दो सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. रविवार की रात चोरी की घटना के दौरान अपार्टमेंट में दो सुरक्षा गार्ड सुमंतो दास और बनमाली नामाता को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना ले गयी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है.आनंदलोक अपार्टमेंट में कुल 60 फ्लैट हैं. यहां रहने वाले किसी ने कुछ नहीं देखा. आनंदलोक कॉम्प्लेक्स में गंगा, यमुना और सरस्वती नाम से तीन भाग में बने 60 फ्लैट हैं. चोर लगभग दो घंटे तक परिसर में घूमते रहे.डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और घाटशिला पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जायेगा.
–अजीत कुमार कुजूर
, एसडीपीओ, घाटशिलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है