गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड स्थित जोड़सा पंचायत के सीताडांगा गांव में करीब एक माह से ट्रांसफॉर्मर खराब है. इसके कारण 50 से अधिक परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा छा जाता है. घरों में उजाले के लिए ढिबरी और मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और जलापूर्ति भी ठप है. इस समस्या को लेकर ग्रामीण लगातार घाटशिला बिजली कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय के बाद रविवार को विभाग के मिस्त्री ट्रांसफॉर्मर खोलकर मरम्मत के लिए ले गये. मिस्त्री ने सोमवार शाम तक ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कर बिजली आपूर्ति की बात कही है.
बहरागोड़ा-गुड़ाबांदा सड़क जर्जर, मरम्मत की मांग
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के झरिया मोड़ से झारापाड़ा होते हुए गुहियापाल गांव तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. इसके कारण विद्यार्थियों से लेकर आम लोगों को जान जोखिम में डालकर यातायात करना पड़ रहा है. यह सड़क गुड़ाबांदा क्षेत्र के लोगों का मुख्य सड़क है. उक्त सड़क बहरागोड़ा के साथ जोड़ता है. सड़क जर्जर होने से दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है