मुसाबनी.
गोहला पंचायत के विक्रमपुर गांव स्थित माइनोझरी टोला में सुनील सोरेन के घर के समीप लगी सोलर जलमीनार विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण जल गयी. यह गांव की एकमात्र जलमीनार है. टोला में पेयजल संकट हो गया है. ग्रामीण दूर से चापाकल से पेयजल ढोकर ला रहे हैं. पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीणों ने जल्द जलमीनार का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि इस गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना ना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है