जादूगोड़ा.
माटीगोड़ा स्थित झामुमो कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन रविवार को किया गया. यह बैठक पूर्व जिप सदस्य बाघराय मार्डी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य 7 जुलाई 2025 को यूसिल प्रबंधन के साथ हुए समझौते की प्रगति की समीक्षा करना था. बैठक में विस्थापित परिवारों, मृतक आश्रितों, ड्राइवर संघ, ठेका मजदूर, हाइवा चालक, सफाईकर्मी और पऊके विद्यालय अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.बैठक के दौरान वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि समझौते को हुए लगभग 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल देखने को नहीं मिली. इससे ग्रामीणों और मजदूरों के बीच रोष व्याप्त है. उपस्थित लोगों ने यूसिल प्रबंधन से मांग की कि समझौते के तहत तय बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, अन्यथा बाध्य होकर आंदोलनात्मक रास्ता अपनाना पड़ेगा. वक्ताओं ने कहा कि यह केवल मजदूरों का मुद्दा नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की अस्मिता और अधिकार से जुड़ा सवाल है. यदि समय सीमा के भीतर अपेक्षित कार्यवाही नहीं होती है तो इसका गंभीर परिणाम यूसिल प्रबंधन को भुगतना होगा. बैठक में मंगल सोरेन, मनोरंजन महतो, हरमोहन महतो, संजीव दास, निर्मल लोहार, कार्तिक सरदार समेत ग्रामीण व मजदूर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है