24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पोटका में प्रतिभावान फुटबॉलरों की कमी नहीं, मौका देना जरूरी : संजीव सरदार

तुड़ी व डोमजुड़ी में फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन, विधायक ने कहा

पोटका.

तेंतला पंचायत अंतर्गत तुड़ी फुटबॉल मैदान में टीकेएफसी तुड़ी के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसका फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल में मुर्मू ब्रदर्स बाडेडीह ने एनएफटी बालीडीह को हरा प्रतियोगिता की विजेता बनी. प्रतियोगिता का तीसरा पुरस्कार सीडीएफसी छोलागोडा व चौथा पुरस्कार खुशी एफसी को मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार व विशिष्ट अतिथि मुखिया अमृत माझी, पंसस चरण सिंह, उपमुखिया सहदेव पात्र, ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार आदि उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि पोटका के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है. यह खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर बड़े प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर सकते है. राज्य सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति समेत अन्य योजनाओं का लाभ भी दे रही है. किसी भी टीम या खिलाड़ी को हार से हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हार हो या जीत दोनों खेल का हिस्सा है. खिलाड़ी बेहतर खेलकर आगे बढ़ना चाहता है तो वह उस खिलाड़ी के हरसंभव मदद को हमेशा तैयार खड़े है. इस अवसर पर समाजसेवी गुरुचरण सरदार, अर्धेंदु गोप, चिन्मय गोप व कमेटी के राजेश नायक, संतोष गोप, रंजीत सरदार, निताई नायक, डाक सिंह सरदार आदि का योगदान रहा.

डोमजुड़ी : विवेक स्पोर्टिंग गरुड़बासा को पहला स्थान

जादूगोड़ा.

पोटका की डोमजूड़ी पंचायत के फुटबॉल मैदान में एसकेएस डोमजूड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विवेक स्पोर्टिंग गरुड़बासा ने खिताब अपने नाम किया. समापन समारोह में पोटका के विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु क्लब की इस पहल की प्रशंसा की.प्रतियोगिता का परिणाम : प्रथम स्थान विवेक स्पोर्टिंग, गरुड़बासा, द्वितीय स्थान एसकेएस, डोमजूड़ी, तृतीय स्थान जगन्नाथ स्पोर्टिंग, हूरलूंग, चतुर्थ स्थान बड़ा गोविंदपुर वही व्यक्तिगत पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज राजा गुड़िया व फाइनल में मैन ऑफ द मैच बब्लू मुर्मू को दिया गया. मौके परजिप सदस्य हिरणमय दास, पंसस जालिम मार्डी, आसनबोनी तरफ परगना हरिपद मुर्मू, माझी बाबा लेदेम किस्कू, क्लब सचिव बाबूलाल टुडू, अजीत दास, गोपीनाथ मार्डी, सावना मुर्मू, घासीराम मार्डी समेत ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी टीमों, खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में और भी बड़े स्तर पर आयोजन की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel