23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जो सत्य के मार्ग पर चलते हैं, वे प्रभु यीशु के करीब होते हैं : रेबरन कंडुलना

गुड फ्राइडे पर घाटशिला और मऊभंडार के चर्चों में हुई विशेष प्रार्थना सभा, प्रभु यीशु के बलिदान का किया स्मरण, उनके मार्ग पर चलने की ली शपथ

घाटशिला. घाटशिला और मऊभंडार में शुक्रवार को गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर ईसाई समुदाय ने विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया. मऊभंडार के सीएनआइ चर्च में सुबह से दोपहर तक विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसमें ईसाई समुदाय ने बाइबल पढ़ी. मऊभंडार के सीएनआइ चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में पादरी रेबरन कंडुलना ने कहा कि प्रभु यीशु ने लोगों से प्रेम करना सिखाया. लोगों को विश्वास पात्र बनाया. जो लोगों पर विश्वास करता है, उनकी आत्मा शुद्ध होती है. वह प्रार्थना का हकदार बनता है. जो प्रार्थना करता है, उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है. उन्होंने सभी समुदाय के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग पर चलकर हम सही मनुष्य बन सकते हैं. उन्होंने लोगों को बाइबल में लिखी गयी बातों को सुनाया. उन्होंने कहा कि सत्य पर चलना कठिन है, पर वही प्रभु यीशु के करीब होते हैं. मौके पर सीएनआई चर्च के अध्यक्ष अनिल हैरिंज, सचिव आरएफ बाजराय, कोषाध्यक्ष ब्रिटिश कच्छप समेत ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और प्रार्थना किया.

प्रेम व क्षमा करना ही धर्म : जितेन डांग

मुसाबनी प्रखंड के गिरजा घरों में शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ मनाया गया. मुसाबनी के गिरीशडांगा स्थित जीईएल चर्च में रेवरेंड जितेन डांग ने विशेष प्रार्थना सभा की. यहां प्रभु यीशु मसीह के बलिदान पर विस्तार से चर्चा हुई. करते हुए कहा कि इस दिन प्रभु को सूली पर लटकाया गया था. सूली पर लटकाये जाने के समय प्रभु यीशु द्वारा दिये गये संदेशों को बताया गया. उन्होंने कहा प्रभु यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था. प्रेम व क्षमा करना ही धर्म है. प्रभु यीशु मसीह ने हमें दूसरों को क्षमा करने का संदेश दिया है. परमेश्वर दया करते हैं. हमारे पापों को क्षमा करते हैं.

ग्रेस यूनियन चर्च मुसाबनी में पास्टर किरण कुमार, सीएनआइ चर्च मुसाबनी नंबर तीन, बैथल चर्च, संत बरवरा चर्च मुसाबनी, विलिवर चर्च तालाडीह सुरदा में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा हुई. प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel