जादूगोड़ा.
साइबर अपराध के मामल में जादूगोड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का देशभर में नेटवर्क रहने का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में केशव चंद्र भगत (25), कपिलदेव भगत (40) एवं गिरधारी भगत (22) शामिल हैं. तीनों आरोपी कोकदा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल, तीन आइफोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपियों ने कबूल किया है कि वे टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से “गूगल रिव्यु/रेटिंग” और “टास्क कम्पलीट ” जैसे कार्यों के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. शातिराना ढंग से लोगों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का उपयोग कर बड़ी रकम की साइबर ठगी को अंजाम देते थे. ठगी से प्राप्त राशि का 90% हिस्सा आरोपी अपने पास रखते थे. इ8 से 10 लाख रुपये की राशि की ठगी की पुष्टि हुई
स गिरोह के खिलाफ देशभर में अब तक 29 से अधिक ठगी के मामले दर्ज हैं. इनसे करीब 8 से 10 लाख रुपये की राशि की ठगी की पुष्टि हुई है. गिरोह का नेटवर्क राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों तक फैला हुआ है. यह गिरोह साइबर अपराधियों को फर्जी बैंक खाते और वॉलेट उपलब्ध कराता था. छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत, थाना प्रभारी राजेश मंडल, अनंत मरांडी, मुश्ताक अंसारी, सुरेश हांसदा सहित अन्य टीम शामिल थी. तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है