चाकुलिया. चाकुलिया-धालभूमगढ़ मार्ग पर जोड़िसा गांव के समीप खेत में काम के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. इसमें दबने से चालक पुटुक नायक की मौत हो गयी. जानकारी मिली कि कासियाबेड़ा गांव निवासी परिमल महतो का ट्रैक्टर लेकर भातकुंडा गांव निवासी चालक पुटुक नायक मंगलवार को सोनू मुंडा के खेत को जोत रहा था. जुताई का काम खत्म कर खेत से बाहर निकल रहा था. इस क्रम में ट्रैक्टर का टायर फिसल गया. ट्रैक्टर पलट कर चारों चक्का ऊपर हो गया. ट्रैक्टर चालक पुटुक नायक दब गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. शव को जब्त कर लिया गया. वहीं, बुधवार को चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
बहरागोड़ा : युवक का लटकता शव बरामद
बहरागोड़ा की बोरागाड़िया पंचायत अंतर्गत आमडिंगा गांव के कुना देहुरी (28) का शव झारपुकुरिया पुलिस ने पूर्णापानी मिडिल स्कूल के समीप एक पेड़ से लटकते स्थिति में बरामद किया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर से युवक लापता था. मंगलवार की सुबह मृतक की बाइक देखी गयी. युवक का शव पेड़ से झूलता पाया गया. सूचना पाकर झारपुकुरिया पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रेम मेडिकल कॉलेज बारीपदा भेजा गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है