23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : चाकुलिया में आधी रात को छात्रावास से भागे चांडिल के दो भाई, शिक्षक पर प्रताड़ित करने क आरोप

समाजसेवी ने दोनों बच्चों को चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर भटकता पाया, आनंद मार्ग हाई स्कूल के छात्रावास की घटना, चांडिल के निवासी हैं दोनों बच्चे, बच्चों के पिता बोले- स्कूल प्रबंधन मुझे अपने बच्चों से बात नहीं करने देता है

चाकुलिया. चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह आनंद मार्ग हाई स्कूल छात्रावास के दो बच्चे भटकते मिले. चाकुलिया के समाजसेवी कौशिक मोहंती की नजर 12 वर्षीय संदीप महतो व 10 वर्षीय कुलदीप महतो पर पड़ी. दोनों सगे भाई हैं. उन्होंने बताया कि वे आनंद मार्ग हाई स्कूल में पढ़ते हैं. छात्रावास में रहते हैं. शिक्षकों के प्रताड़ना से परेशान होकर आधी रात लगभग ढाई बजे छात्रावास से भाग कर रेलवे स्टेशन पहुंच गये. बच्चों ने बताया कि उनका घर चांडिल में है. इसकी सूचना विद्यालय के प्रिंसिपल सुनील कुमार महतो व बच्चों के पिता को मोबाइल पर दी गयी. बच्चों के पिता ने कहा कि छात्रावास प्रबंधन उन्हें बच्चों से बात करने नहीं देता है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिला.

ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को बच्चों को ले जाने से रोका

मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य सुनील कुमार महतो ने दोनों बच्चों को स्कूल ले जाना चाहा, हालांकि स्थानीय लोगों ने रोक दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बच्चों को उनके अभिभावक के हाथों में सौंपा जायेगा. बाद में बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

छात्रावास में मन नहीं लगने के कारण भागे बच्चे : प्रधानाचार्य

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार महतो ने बताया कि शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप गलत है. बच्चों की उम्र कम है. माता-पिता को छोड़कर छात्रावास में उनका मन नहीं लग रहा होगा. शायद इसलिए भाग गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel