23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बारिश ने तोड़ी छोटे दुकानदारों की कमर, महंगी हुईं सब्जियां

घाटशिला क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश ने छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी है.

घाटशिला.

घाटशिला क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश ने छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी है. रोजमर्रा के कारोबारियों पर इसका इतना गहरा असर पड़ा है कि कई परिवारों के सामने भरण-पोषण की चुनौती खड़ी हो गयी है. खेतों में तैयार सब्जियों की फसल बर्बाद हो चुकी है, जिससे स्थानीय मंडियों में सब्जियों की किल्लत हो गयी है. फूलडूंगरी निवासी सब्जी विक्रेता शंकर प्रसाद ने बताया कि उनका पूरा परिवार इसी छोटे व्यवसाय पर निर्भर है. लगातार बारिश से खेतों की सब्जियां पूरी तरह खराब हो गयी. अब बाहर से सब्जियां महंगी दर पर मंगानी पड़ रही हैं, सब्जी बेचकर खास आमदनी नहीं हो रही है, फिर भी सब्ज़ी का कारोबार करना हमारी मजबूरी है. इन दिनों घाटशिला की मंडियों में हरि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू 20-25 रुपये किलो, प्याज 25-30 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि केला 80 रुपये दर्जन, बैंगन 80 रुपये किलो, टमाटर 70-80 रुपये किलो, लौकी 50-60 रुपये किलो, सजना 150 रुपये किलो और कुंदरी 70-80 रुपये किलो तक पहुंच गयी है.

बारिश में ठप पड़ा भूंजा‑लिट्टी का कारोबार

इसी तरह फूलडूंगरी के भुजा और लिट्टी दुकानदार राजेश भकत ने भी अपनी परेशानी जताते हुए कहा हम जैसे छोटे कारोबारी सुबह-शाम भुजा और लिट्टी बेचकर ही घर चलाते हैं, जिस समय लोग बाहर निकलते हैं, उसी समय तेज बारिश शुरू हो जाती है, जिससे कारोबार ठप पड़ जाता है. लगातार हो रही बारिश ने घाटशिला और आसपास के छोटे व्यापारियों को मुश्किल हालात में डाल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel