चाकुलिया. राजाबासा जंगल में सोमवार को शिकार पर्व का आयोजन किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत परंपरा का निर्वहन करते हुए सुतान टांडी शिकार पर्व में 52 मौजा के ग्रामीण शामिल हुए. सबसे पहले वन देवी-देवताओं की पूजा की गयी. हरिनिया स्थित मुख्य थान पर पुजारी पुतु सबर ने विधिवत पूजा की. इसके बाद शिकारियों का दल जंगल में शिकार के लिए प्रवेश कर गया. शाम को शिकारियों का दल राजाबासा सुतान टांडी बुआंगडीह गिपितीज टांडी में एकत्रित हुए. दिनभर में शिकार दौरान अगर किसी प्रकार वाद-विवाद होने पर समाधान किया गया. उसके बाद मनोरंजन के लिए ञिंदा सिंगराई का आयोजन हुआ. मौके पर बामनडीह माझी बाबा राम चंद्र हांसदा, हरिनिया माझी बाबा फागुनाथ हांसदा, बुआंगडीह माझी बाबा फातु मांडी, सुनाराम हांसदा, कान्हू राम हांसदा, सुभाष हांसदा, गोपीनाथ सोरेन, राम मुर्मू, दासो मांडी, सीमन्त सबर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है