22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जलमीनार 4 माह से खराब, नदी का पानी पी रहे 29 परिवार

जलमीनार 4 माह से खराब, नदी का पानी पी रहे 29 परिवार

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की उत्तरी मऊभंडार पंचायत स्थित कापागोड़ा कालिंदी बस्ती के लगभग 29 परिवार (करीब 110 लोग) भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव की सोलर जलमीनार चार माह से खराब है. ग्रामीण नदी-नाले के किनारे खाल (चुआं) बनाकर पानी लेकर प्यास बुझाने को विवश हैं. ग्रामीणों को कापागोड़ा व धारगोड़ा नदी का पानी पीना पड़ रहा है.

बस्ती के एकमात्र चापाकल का पानी योग्य नहीं: ग्रामीण संजय कालिंदी, विजय कालिंदी, दिलीप कालिंदी, रघु कालिंदी, मानिक कालिंदी, मोनू कालिंदी, पुतुल कालिंदी और सावित्री कालिंदी ने बताया कि बस्ती में मात्र एक चापाकल है, जिससे दूषित पानी निकलता है. वर्ष 2014 में तत्कालीन मुखिया ठाकुर हांसदा ने वित्त आयोग की योजना के तहत सोलर जल मीनार लगायी थी, जो जर्जर हो चुकी है.

तीन माह पूर्व मरम्मत के लिए सामग्री दी, अबतक पहल नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह पूर्व जलमीनार की मरम्मत के लिए सोलर सामग्री वर्तमान मुखिया हीरालाल सोरेन को सौंपी गयी थी. लेकिन अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ. इस संबंध में मुखिया ने बताया कि मिस्त्री की अनुपस्थिति के कारण मरम्मत कार्य रुका हुआ है.

आज गांव में शादी, विधायक कार्यालय में लगायी गुहार

मंगलवार को बस्ती में एक लड़की की शादी है. ऐसे में स्वच्छ पानी जरूरी है. सोमवार को कार्यालय बंद होने के कारण ग्रामीणों ने झामुमो कार्यालय जाकर घाटशिला विधायक सह शिक्षा मंत्री और घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एक जलमीनार और चापाकल की मांग की गयी. झामुमो के सक्रिय सदस्य ने बताया कि विधायक को स्थिति से अवगत कराया गया है. शादी को देखते हुए तत्काल टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की पहल की जायेगी. मंगलवार को ग्रामीण अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला परिषद को भी ज्ञापन सौंपेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel