24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गुड़ाबांदा में ठंड बीत गयी, आंगनबाड़ी के बच्चों को नहीं मिला स्वेटर

चार पंचायतों के 42 केंद्रों में से 17 के बच्चे ठिठुरते रहे, आपूर्तिकर्ता पर ठिकरा फोड़ पल्ला झाड़ रहा विभाग, अभिभावक बोले, लगता है गर्मी में बच्चों को स्वेटर मिलेगा

गुड़ाबांदा. पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड आज भी विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. प्रखंड की चार पंचायत घाटशिला विधान सभा क्षेत्र के अधीन है. उक्त चार पंचायतों में कुल 42 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. ठंड अंतिम सांसे गिन रही है, जबकि 17 आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार बच्चों को हर तरह की सुविधा देने का दावा करती है. अब क्या गर्मी में स्वेटर बंटेगा? ठंड को बच्चों ने ठिठुरते हुए बिताया है. फरवरी में बच्चों को स्वेटर नहीं मिलना विभागीय लापरवाही है.

ठंड में ठिठुरते हुए केंद्र में आये बच्चे

जानकारी के अनुसार, जिन केंद्रों में स्वेटर मिला है, वहां भी सभी को नहीं मिला है. मुचरीसोल आंगनबाड़ी केंद्र में 15 बच्चे हैं. इस केंद्र के एक भी बच्चे को स्वेटर नहीं मिला है. इधर, केंद्र जर्जर है. बरसात में पानी सीपेज करता है. सेविका चंपा मंडल व सहायिका जयंती सिंह हैं. विभाग और स्थानीय पदाधिकारियों की लापरवाही से बच्चों को ठंड में स्वेटर नहीं मिला है. छोटे-छोटे बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए केंद्र में आते रहे.

आपूर्तिकर्ता की लापरवाही से नहीं मिला स्वेटर

प्रभारी सीडीपीओ माया रानी ने बताया कि आपूर्तिकर्ता ने देरी की है. इसके कारण बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है. कुछ दिनों में स्वेटर मिलने की संभावना है. सेविका चंपा मंडल का कहना है कि विभाग को जानकारी दी गयी है. आपूर्तिकर्ता से स्वेटर नहीं मिलने के कारण हम बच्चों को स्वेटर नहीं दे पाये हैं.

आपूर्तिकर्ता पर कार्रवाई होगी

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को समय पर स्वेटर नहीं मिलने का हमें भी दुख है. हालांकि, इसकी जानकारी नहीं थी. आपूर्तिकर्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

– डांगुर कोड़ाह, बीडीओ, गुड़ाबांदा प्रखंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel