पोटका.
पोटका प्रखंड के नाचोसाई टोला के किसानडीह में प्रमिला महाकुड़ ने मारपीट करने एवं निर्माणाधीन अबुआ आवास में तोड़फोड़ करने की लिखित शिकायत कोवाली थाना में की है. शिकायत में कहा है कि वह अपने ससुर स्व. सहदेव गौड़ द्वारा पाटापानी के स्व.सुनु कामार व रघु कामार से खरीदी जमीन प्लॉट नंबर 1060 एवं 1061 पर जिसका डीड और नामांतरण पत्र भी है, अबुआ आवास निर्माण करा रही है. मंगलवार को जमीन के पूर्व रैयत के वंशज सर्वेश्वर कर्मकार, पुटरू कर्मकार सहित 10-12 लोग आये और अपनी जमीन होने का दावा करते हुए आवास निर्माण कार्य को बार- बार बाधित किया एवं लिंटर तक उठायी दीवार को तोड़ दिया. इनमें विष्णु कर्मकार द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की कर लज्जा भंग करने का प्रयास किया गया. घटना के समय घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था. उसे धमकी दी गयी कि दुबारा घर बनाया तो तोड़ फोड़ और मारपीट करेंगे. प्रमिला महाकुड़ ने मामले की शिकायत बीडीओ और सीओ पोटका से भी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है