24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के नाम विधायक को सौंपा 11 सूत्री मांगपत्र

सीएम के नाम विधायक को सौंपा 11 सूत्री मांगपत्र

श्री बंशीधर नगर. बीआरपी-सीआरपी संघ के संजय कुमार सिंह व अजय कुमार ने मुख्यमंत्री के श्री बंशीधर नगर आगमन पर मुख्यमंत्री के नाम लिखे 11 सूत्री मांगपत्र विधायक अनंत प्रताप देव को सौंपा है. मांग पत्र में बीआरपी, सीआरपी को अन्य परियोजना कर्मियों की तरह परियोजना भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता, महंगाई भत्ता एवं अर्जित अवकाश के साथ सामूहिक ग्रुप बीमा देने, बीआरपी-सीआरपी के लिए गठित कल्याण कोष का लाभ के लिए अविलंब नीति निर्धारण करने, संविदा नियमावली 2024 में अंकित अनुकंपा के लाभ के लिए अविलंब उचित निर्णय लेने, अवर शिक्षा सेवा में 50 प्रतिशत पद आरक्षित करने, बीआरपी-सीआरपी के कार्य सुगमता के लिए लैपटॉप या टैब उपलब्ध कराने, परियोजना के रिक्त पदों पर बीआरपी-सीआरपी को वरीयता देते हुए सीधी नियुक्ति करने, बीआरपी-सीआरपी को ईपीएफ कटौती का लाभ वर्ष 2015 से देने ,बीआरपी सीआरपी के कार्य संस्कृति को देखते हुए डाइट एवं जेसीआरटी के विभिन्न रिक्त पदों पर समायोजित करने, सेवा अवधि 62 वर्ष करने, वित्त विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 522 चार मार्च 2025 के अनुरूप वेतनमान निर्धारण करने तथा केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 20 वर्षों से संविदा पर कार्यरत बीआरपी-सीआरपी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में राज्य सरकार के पत्रांक 4871 दिनांक-20.6.2019 में आवश्यक संशोधन करते हुए सेवा नियमितीकरण करने की मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel