24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद-बीज भंडार में मिली 135 बोतल शराब

खाद-बीज भंडार में मिली 135 बोतल शराब

गढ़वा.

सदर एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार शाम को पेशका क्षेत्र के पेशका चामा, पेंदिली व बगेसर इलाकों में अवैध शराब व्यवसायियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब बनाने व बेचने वाले संदिग्ध लोगों को चेतावनी दी गयी. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर यहां-वहां बैठकर शराब पी रहे लोगों को दौड़ाया गया. अभियान के क्रम में पेशका बाजार में खाद बीज के व्यवसायी अरविंद गुप्ता के यहां 135 बोतल शराब अनधिकृत रूप से पायी गयी. मौके पर ही दुकान में ताला लगवाते हुए चाबी को दुलदुलवा मुखिया राम प्रताप शाह तथा ग्राम चौकीदार जगदीश राम को सौंप दिया गया. उल्लेखनीय है कि खाद बीज का व्यापार करने वाले उक्त व्यापारी के द्वारा चोरी-छिपे बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री किये जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं. इससे क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेकर संजय कुमार ने मुखिया रामप्रताप शाह तथा स्थानीय चौकीदार के साथ जब दुकान में छापेमारी की, तो वहां डीप फ्रीजर मिला. खाद की दुकान में बड़ा डीप फ्रीजर मिलना एसडीएम को संदिग्ध लगा. जब फ्रीजर खुलवाया गया, तो उसमें विभिन्न ब्रांड की 135 बोतल शराब मिली. चूंकि एसडीएम की गाड़ी देखते ही व्यापारी भाग खड़ा हुआ था, लिहाजा उत्पाद अधीक्षक एवं उत्पाद निरीक्षक को मामले की जानकारी देते हुए संबंधित कारोबारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं मौके पर ही दुकान में ताला लगवा दिया गया.

आगे भी होगी कार्रवाई : एसडीओ ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वैसे लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जो अवैध शराब की भट्ठियों के लिए खाली ड्रम, लकड़ी, महुआ, गुड़ व यूरिया आपूर्ति करते हैं. इन लोगों को भी चिह्नित कर सूची बनाकर कार्रवाई होगी.

ज्यादातर अपराधों की जड़ है नशा : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि वह पिछले डेढ़ महीने से नशा के विरुद्ध नियमित अभियान चला रखे हैं. फिर भी समाज की ओर से जो सहयोग मिलना चाहिए था वह सहयोग नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि नशे का कारोबार विशेष रूप से अवैध शराब का कारोबार न केवल उन सबके लिए बल्कि पूरे समाज के लिए हानिकारक है. इसलिए नशे के विरुद्ध चल रहे इस अभियान में सभी लोग हिस्सा बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel