24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छी बारिश से बढ़ा उत्साह, क्षेत्र में 70% धान की रोपनी

समय पर वर्षा से खेती को मिली रफ्तार, मक्का और तिल की फसल को लेकर चिंता

हरिहरपुर. मानसून की अनुकूल स्थिति और अच्छी बारिश के चलते हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में इस वर्ष धान की रोपाई तेजी से हो रही है. अब तक लगभग 70 प्रतिशत खेतों में रोपाई का कार्य पूरा हो चुका है. खेतों में बनी पर्याप्त नमी और समय पर वर्षा ने इस बार किसानों को बड़ी राहत दी है, जिससे किसान समुदाय में संतोष और उम्मीद का माहौल देखा जा रहा है. कृषि विभाग के अनुसार, लगातार बारिश के कारण धान के बिचड़ा लगाने में सुविधा हुई है और सिंचाई पर निर्भरता भी कम हुई है. हरिहरपुर, डुमरसोता, मझिगावां, लोहरगड़ा समेत अधिकांश गांवों में किसान दिन-रात खेतों में मेहनत कर रहे हैं. किसान नंद बिहारी सिंह ने कहा कि इस बार समय पर बारिश हुई, जिससे रोपाई समय से पूरी हो गयी. इससे फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. वहीं किसान अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर आगे भी मौसम अनुकूल रहा, तो इस बार फसल अच्छी होगी और मेहनत का पूरा फल मिलेगा. मक्का और तिल की खेती को लेकर चिंता धान की खेती के लिए वर्षा अनुकूल रही, लेकिन किसानों ने बताया कि इस बार मक्का और तिल की खेती के लिए मौसम ने साथ नहीं दिया. बारिश के असमान वितरण और देर से होने के कारण इन फसलों को नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel