– बंधन मैरिज हॉल में कसौधन वैश्य महिला मंच ने मनाया श्रावणी महोत्सव
प्रतिनिधि, गढ़वा. सावन के पावन अवसर पर कसौधन वैश्य समाज महिला मंच ने रविवार को नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंच की अध्यक्ष कंचन कश्यप ने की, जबकि संचालन अर्चना कश्यप ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा महिला थाना प्रभारी अलीशा कुमारी, वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप तथा कसौधन युवा टीम के अध्यक्ष हर्ष कश्यपउपस्थित थे. थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि श्रावण जैसे पवित्र माह में महिलाओं का हरित परिधानों में एकजुट होना हरियाली और एकता का संदेश देता है. समाज सेवा में इनकी सक्रिय भूमिका प्रेरणादायक है. उन्होंने महिला मंच द्वारा किये गये जनहित कार्यों जैसे रक्तदान, रामनवमी जलपान, कंबल वितरण, पौधरोपण आदि की विशेष रूप से प्रशंसा की. वहीं वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा कि कसौधन समाज की महिलाएं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि समाज का हर वर्ग अपने कर्तव्यों का एकजुट होकर निर्वहन कर रहे हैं. अमित कश्यप, संतोष कश्यप, रंजीत कश्यप, मनोज कश्यप, विवेक कश्यप, सूरज कश्यप, अर्चना कश्यप, निधि कश्यप, नमिता कश्यप, ममता कश्यप, सीमा कश्यप, वंदना कश्यप, उषा कश्यप, प्रतिमा कश्यप, सुधा कश्यप आदि की भी अहम भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी