रमकंडा. सावन माह के पवित्र अवसर पर बिचला टोला दुर्गा मंदिर से 45 कांवरीयों का जत्था बाबाधाम देवघर के लिए शुक्रवार को बोलबम के जयघोष के साथ रवाना हुआ. जत्था हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी एवं समाजसेवी गोरख प्रसाद के द्वारा पूजा-अर्चना एवं अंगवस्त्र देकर रवाना किया गया. जत्था के रवाना होने से पूर्व कांवरियों ने दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद स्थानीय बाजार स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी ने यात्रा का शुभारंभ किया. कांवरियों में उत्साह और भक्ति का विशेष माहौल देखा गया. मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी एवं समाजसेवी गोरख प्रसाद ने कांवरियों को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह धार्मिक यात्रा श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. इधर मेदिनीनगर के भोजपुर फॉर्म हाउस के बाद भोजपुर बस के मालिक छोटू सिंह ने भी कांवरियों को अंगवस्त्र देकर रवाना किया. मौके पर छोटू यादव, चंचल विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है