विशुनपुरा : सावन के पावन माह में बाबाधाम देवघर के लिए कांवरियों का जत्था बुधवार को विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय से श्रद्धा और भक्ति के साथ रवाना हुआ. जाठा बम कांवरियां संघ के तत्वावधान में भारी संख्या में कांवरियों ने गाजे-बाजे के साथ यात्रा का शुभारंभ किया. रवाना होने से पहले स्थानीय मंदिरों कांवरियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद गांधी चौक पर अमहर पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह ने सभी कांवरियों का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. मौके पर बिजय चौरसिया ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर कमेटी को 11,000 रुपये की सहयोग राशि भी भेंट की. यात्रा के दौरान बोल बम, हर हर महादेव और जय भोलेनाथ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने बताया कि वे अपने परिवार, गांव और समाज की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर बाबा धाम जा रहे हैं. इस अवसर पर पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया. कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, कुंदन चौरसिया, शशि कुमार गुप्ता, बिनोद माली, बिनोद सोनी, श्री राम, धर्मेंद्र गुप्ता, अभय गुप्ता, मजनू चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है