जिले के सदर अस्पताल का बदलेगा स्वरूप, विभागीय प्रक्रिया शुरू प्रभाष मिश्रा गढ़वा. जिले के सदर अस्पताल का स्वरूप बदलने वाला है. अस्पताल के पुराने भवन की जगह राजधानी रांची के सदर अस्पताल की तर्ज पर नये भवन का निर्माण होगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने बताया कि सदर अस्पताल का पुराना भवन जर्जर हो चुका है, जिस कारण नये भवन का निर्माण होगा. नये भवन का निर्माण रांची के सदर अस्पताल की तर्ज पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नये भवन में मरीजों के लिए लिफ्ट व अन्य सुविधाएं भी बहाल की जाएगी. सिविल सर्जन ने बताया कि हाल के दिनों आधारभूत संरचनाओं के मामले में गढ़वा का काफी विकास हुआ है. जिला सामाहारणालय के भवन जैसा भवन आसपास जिलों में नहीं है. इसी तरह सदर अस्पताल को भी नया स्वरूप देने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. ………. बदहाल है सदर अस्पताल का पुराना भवन फोटों :- सदर अस्पताल के पुराने भवन का हाल गढ़वा सदर अस्पताल का पुराना भवन लंबे अरसे से बदहाल है. फिलहाल पुराने भवन में एक्स-रे केंद्र, आरसीएच, उपाधीक्षक कार्यालय, नशा मुक्ति केंद्र और कैदी वार्ड का संचालन किया जा रहा है. इस भवन में बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है. दीवार भी जर्जर है. कर्मियों ने बताया कि हादसे की आशंका के बीच वे लोग काम करते हैं. परिसर के सामने पानी जमा रहता है, जिसे पार कर जाना डॉक्टरों और कर्मियों के लिए मजबूरी बन गयी है. कर्मियों ने बताया कि यह भवन काफी पुराना हो गया है. अविभाजित बिहार के जमाने में एक अप्रैल 1991 को गढ़वा जिला बना था. जिला बनने के बाद शुरुआती दौर में ही सदर अस्पताल को इस भवन में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद वर्ष 2008-09 में नये भवन का निर्माण हुआ, जिसमें फिलहाल अस्पताल का संचालन हो रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि वर्ष 2008-09 में निर्मित भवन का मरम्मत कार्य किया जाएगा, जबकि पुराने भवन को तोड़कर नये भवन का निर्माण कराया जाएगा. ……………… फोटों :- लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के मामले रांची का सदर अस्पताल मॉडल है, इसलिए कोशिश की जा रही है कि रांची के सदर अस्पताल की तर्ज पर न सिर्फ भवन बने, बल्कि गढ़वावासियों को रांची सदर अस्पताल की तरह ही स्वास्थ्य सुविधा मिले. इसको लेकर काम किया जा रहा है. – सिविल सर्जन, सदर अस्पताल, गढ़वा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है