गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी स्व. सिदेश्वर प्रसाद के पुत्र संजय कुमार 35 वर्ष की गुरुवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संजय कुमार अपनी खेत में धान रोपने के लिये गया हुआ था. इस दौरान खेत में बांस के सहारे लगा बिजली का तार टूटकर नीचे पानी में गिर गया, जिससे करंट की चपेट में आने से संजय की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट कराकर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है