केतार.
केतार थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी उमेश चंद्रवंशी के 24 वर्षीय पुत्र अनूप चंद्रवंशी की मौत रविवार की रात राजस्थान में हो गयी. अनूप की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि अनूप सिलीदाग गांव निवासी उसके भाई एवं उसे साथ लेकर राजस्थान रोजगार की तलाश में गया था. जहां शनिवार को अचानक बुखार के बाद उल्टी होने लगी. उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. वहां स्थिति और ज्यादा बिगड़ने लगी तथा रविवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. इधर इसकी सूचना मिलते ही मृतक चौरा गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इसके बाद राजस्थान में ही मृतक का शव पोस्टमार्टम करा कर उसके ससुराल वाले मंगलवार की सुबह चौरा गांव पहुंचे. यहां मृतक के ससुराल वालों एवं घर वालों के बीच असामयिक निधन को लेकर नोक-झोंक होने लगी. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार कराया. इधर मृतक के पिता उमेश चंद्रवंशी सहित घर वालों ने बताया कि अनूप की पहले से ही उसके ससुराल वालों के साथ नोक-झोंक होती रहती थी. परिवार वालों ने आशंका जताया है कि ससुराल वालों ने ही मारपीट कर उसकी हत्या की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है