श्री बंशीधर नगर. इंस्टाग्राम आइडी से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट करना युवक को महंगा पड़ा. विशनपुरा पुलिस ने इंस्टाग्राम आइडी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट करने वाले युवक राजन सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही उसके पास से नकली पिस्टल एवं मोबाइल भी जब्त की है. गिरफ्तार युवक विशनपुरा थाना क्षेत्र के विशनपुरा का रहने वाला है. एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 20 मार्च को गढ़वा पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि राजन सोनी नामक युवक ने अपने इंस्टाग्राम आइडी से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक पोस्ट किया है. इसकी सूचना पर विशुनपुरा के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में थाना प्रभारी के साथ पुअनि मिन्नातुल्ला खां, आरक्षी सूर्य भूषण सिंह एवं अनूप कुमार रवि को शामिल किया गया था. टीम ने मामले की जांच के दौरान इसे सही पाते हुए राजन सोनी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले में इस्तेमाल मोबाइल एवं नकली पिस्तौल जब्त कर ली गयी है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कठोर कानूनी कार्रवाई होगी : एसडीपीओ ने बताया कि गढ़वा जिला पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इस प्रकार के हर पोस्ट पर नजर रखता है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रेसवार्ता में विशनपुरा के थाना प्रभारी राहुल सिंह व पुअनि मिन्नातुल्ला खां भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है