24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांडी में भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

- एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण, एसडीएम के आश्वासन पर माने

– एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण, एसडीएम के आश्वासन पर माने कांडी. मंडरा गांव में बुधवार सुबह भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुनील पासवान के रूप में हुई है. घटना सुबह करीब 7 बजे की बतायी जा रही है, जब सुनील अपने मवेशियों को चराने निकला था. परिजनों के अनुसार, गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत मंगलवार को थाने में भी की गयी थी. मृतक के भाई भोला पासवान ने बताया कि उसी विवाद को लेकर आरोपियों ने पहले सुनील की लाठी, डंडे से पिटायी की और फिर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. दोपहर करीब 2:45 बजे सदर एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाया. उनके आश्वासन के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर एसडीएम संजय कुमार ने परिजनों को बताया कि मृतक के आश्रितों को एससी-एसटी एक्ट के तहत 8.25 लाख रुपये की सहायता राशि, पारिवारिक लाभ, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, अंबेडकर आवास एवं विधवा पेंशन आदि का लाभ दिया जायेगा. वहीं, विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. भाजपा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी, जिला परिषद सदस्य नेहा देवी, मुखिया ललित बैठा, आजाद समाज पार्टी नेता सिराज अहमद खान, लवकुश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे. …………. पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी अभियान एसपी राहुल देव बड़ाइक ने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. प्रथम दृष्टया जिन लोगों से विवाद था, उनकी संलिप्तता की आशंका है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel