प्रतिनिधि गढ़वा. शहर के पटेल नगर दीपवां स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा छह से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने चुनाव में भाग लिया. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया का पालन करते हुए कुल 40 सदस्यों के बीच चुनाव हुआ. दसवीं की छात्रा आयुषी कुमारी को बाल संसद की प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया. प्रधानमंत्री बनने के बाद आयुषी कुमारी ने 10 अन्य छात्रों को विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी. इनमें अखलाक हुसैन (संचार मंत्री),सोनम कुमारी (स्वच्छता मंत्री) सोनू गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री) राहुल कुमार (सुरक्षा एवं न्याय मंत्री) मनीष कुमार (उपस्थिति मंत्री) अंकुश कुमार (शिक्षा मंत्री) सिमरन कुमारी (पर्यावरण मंत्री) वैभव कुमार (खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री) प्रतिज्ञा सिंह (पोषण मंत्री) कशिश तबस्सुम को कौशल विकास मंत्री चुना गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सीबी सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल संसद बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को विकसित करने का प्रभावी मंच है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है