23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दृढ़ इच्छा शक्ति व कड़ी मेहनत से लक्ष्य की प्राप्ति : एसपी

दृढ़ इच्छा शक्ति व कड़ी मेहनत से लक्ष्य की प्राप्ति : एसपी

गढ़वा. आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए गेट टूगेदर सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी दीपक पांडेय व विशिष्ट अतिथि डीएसपी यशोधरा तथा स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने किया. मौके पर एसपी ने कहा कि ढृढ इच्छा शक्ति और लगन से आप अपने लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सफलता के लिए संसाधन जरूरी नहीं है. इनके बिना भी उन्होंने पढ़ाई को प्राथमिकता दी और टाटा कंपनी में काम करते हुए पढ़ाई जारी रखी. एक जूनून था कि मुझे सिविल सर्विसेज में जाना है और मैंने मुकाम हासिल किया. विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि असफलताओं से हार न मानें बल्कि सबक लेकर सदैव आगे कोशिश करते रहें. आपकी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति ही सफलता का मूल मंत्र है. बच्चों से उन्होंने कहा कि आप अपने माता-पिता पर दोषारोपण न करें बल्कि अपनी रुचि के अनुसार शक्ति और योग्यता के अनुरूप कैरियर का चुनाव करें. साइबर क्राइम और सोशल एकाउंट के प्रति जागरूक किया : डीएसपी यशोधरा ने उपस्थित सभी लोगों को साइबर क्राइम और सोशल एकाउंट के प्रति जागरूक किया. अलख नाथ पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र -छात्राओं को उनके भविष्य के कैरियर के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें उचित दिशा में आगे बढ़ने में मदद करना था. मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. विद्यालय के प्राचार्य संतोष पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर निखिल पांडेय, अनुप कुमार पांडेय, देवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, विकास तिवारी, आशीष कुमार, दिलीप सिंह, शहेला खान व अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel