मझिआंव. मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत स्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय खरसोता में लगभग 19 लाख रूपये की लागत से बन रहे बाल वाटिका भवन व साइंस लैब के भवन में अनियमितता किये जाने की शिकायत ग्रामीणों व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि भवन निर्माण में लगायी जा रही ईंट खराब है. अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय के सटे दो अलग-अलग संवेदकों द्वारा बाल वाटिका भवन एवं साइंस लैब बनाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए दोनों संवेदकों द्वारा घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. इसके पहले भी छह एमएम का छड़, रिंग के रूप में लगाया जा रहा था, इसकी शिकायत के बाद उसमें सुधार किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि यदि भवन की नींव कमजोर होगी तो वह भवन भविष्य में कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इस तरह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इधर इस संबंध विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबिका राम ने बताया कि वे इसमें क्या कर सकते हैं. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता सभी आकर इसे देख रहे हैं. कनीय अभियंता अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि भवन निर्माण में संवेदक द्वारा पहले छह एमएम का छड़ लगाया गया था और शिकायत के बाद उसे बदल दिया गया था, उन्होंने बताया कि स्थल पर खराब ईंट आने की शिकायत उन्हें मिली है. जब तक से संवेदक अच्छी क्वालिटी का इंट नहीं लगाता, तब तक काम बंद रहेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है