गढ़वा.
झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले गढ़वा जिला के 108 एंबुलेंस चालकों ने सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. संघ के लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि 16 से 18 जून तक वे सभी एंबुलस चालक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. वहीं 19 जून को सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च निकाला जायेगा और 28 जून को राजभवन के समक्ष जाकिर हुसैन पार्क के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.एंबुलेंस चालकों की मांग : उन्होंने कहा कि उनकी मांगो में 108 एंबुलेंस चालक कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय भुगतान करने, सभी कर्मचारी को इपीएफ, इएसआइ और बीमा ज्वाइनिंग लेटर देने, सभी कर्मचारी को पूर्व की संस्था की तरह कुशल भुगतान करने, कर्मचारियों को प्रति वर्ष वेतन वृद्धि, सभी 108 एंबुलेस चालकों को एनएचएम से वेतन भुगतान करने सहित अन्य मांग शामिल है.उपस्थित लोग : मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रदेश सचिव मृत्युंजय कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुणाल बनर्जी, प्रदेश उपाध्यक्ष रविकांत देव, रूपेश कुमार जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला सचिव रवींद्र शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है