Anant Pratap Dev Health Update: गढ़वा, जितेंद्र सिंह-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं. झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आज शनिवार को उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति अच्छी है. उन्होंने कहा कि मां गढ़देवी की कृपा से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मां गढ़देवी की कृपा से स्वास्थ्य में हो रहा सुधार-मिथिलेश ठाकुर
झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है कि भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव का रांची स्थित मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने अनंत प्रताप देव से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. मां गढ़देवी की कृपा से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हम सबके लिए यह सुखद बात है. हम सबकी दुआएं और शुभकामनाएं उनके साथ हैं.
अब बिल्कुल ठीक हैं अनंत प्रताप देव-मिथिलेश ठाकुर
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि विधायक अनंत प्रताप देव को माइनर स्ट्रोक आया था. इससे कुछ देर के लिए उन्हें परेशानी हुई थी. अब वह बिल्कुल ठीक हैं. चिकित्सकों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं हैं. गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से रांची जाने के बाद शुक्रवार की रात विधायक की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें: लद्दाख के प्रसिद्ध बौद्ध मठों के संरक्षण में जुटे सीयूजे के प्रोफेसर्स, जांस्कर के भिक्षुओं ने किया सम्मानित