24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले की अनन्या ने जीता कांस्य

झांसी में हुआ था ऑल इंडिया केंद्रीय विद्यालय नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन

झांसी में हुआ था ऑल इंडिया केंद्रीय विद्यालय नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन

प्रतिनिधि गढ़वा

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 23 से 27 जुलाई तक आयोजित ऑल इंडिया केंद्रीय विद्यालय नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गढ़वा केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अनन्या कुमारी ने कांस्य पदक जीता. अनन्या ने कांस्य जीतर जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड का नाम रोशन किया. अनन्या की इस सफलता पर जिले में हर्ष का माहौल है. उन्हें जिलेभर से बधाइयां मिल रही है. खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. बॉक्सिंग संघ और गणेशा अकादमी ने भी अनन्या को शुभकामनाएं दी है. वहीं गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष हरिनंद पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष लव कुमार दुबे, सचिव सह प्रशिक्षक राम प्रवेश तिवारी, कोषाध्यक्ष एवं गणेशा बॉक्सिंग अकादमी के संरक्षक नितिन तिवारी, पुनीत जयसवाल व माहिती उग्रसुंडी ने अनन्या को शुभकामनाएं है.

खिलाड़ियों में भी दिखा उत्साह

अनन्या की इस सफलता से जिले के युवा खिलाड़ी भी काफी उत्साहित दिखे. आराध्या कुमारी, गौतम तिवारी, अमीषा उजाला, सृष्टि तिवारी, बिट्टू कुमार, नौशाद आलम, सौरव कुमार, शिवम कुमार, भव्य कुमार, दिव्या कुमारी, मयंक कुमार, ऋषि बाबू, लक्ष्मी कुमारी, पवल किशोर आदि ने अनन्या को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.

ओलंपिक संघ ने भी की सराहना

गढ़वा ओलंपिक संघ की ओर से भी अनन्या को बधाई दी गई. संघ के संरक्षक अनिता दत्त, राकेश पाल, रेखा चौबे, अध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, खेल प्रतिनिधि ओंकार सिंह ने अनन्या की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel