23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को स्वस्थ व जागरूक बनाने में आरोग्य दूत की अहम भूमिका

बच्चों को स्वस्थ व जागरूक बनाने में आरोग्य दूत की अहम भूमिका

गढ़वा. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तत्वावधान में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के 188 उत्कृष्ट आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया. समारोह का उदघाटन उपायुक्त शेखर जमुआर ने किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डीइओ कैसर रजा एवं डीएसइ अनुराग मिंज उपस्थित थे. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से बंधन मैरिज हॉल के सभागार में आयोजित किया गया. यहां जिले के सभी 20 प्रखंडों से पांच-पांच उत्कृष्ट विद्यालयों के आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम झारखंड के सभी विद्यालयों (जहां कक्षा 6-12 तक की पढ़ाई होती है) में संचालित किया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य किशोर-किशोरियों के संपूर्ण स्वास्थ्य एवं कल्याण सुनिश्चित करना है. उपायुक्त ने आभा कार्ड बनाने पर दिया जोर : उपायुक्त ने विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. कहा कि आरोग्य दूत किशोर-किशोरियों को स्वस्थ और जागरूक नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभाती है. उपायुक्त ने सभी आरोग्य दूतों से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति सजग रहने की अपील की. साथ ही, उन्होंने आयुष्मान भारत के तहत आभा कार्ड निर्माण को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने 16 विषयों को बताया महत्वपूर्ण मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत 16 महत्वपूर्ण विषय शामिल किये गये हैं, जो बच्चों और किशोरों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक हैं. गत वर्ष भी आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया था. वहीं इस वर्ष भी उनके उत्कृष्ट कार्यों को पहचान मिली है. सी-3 संस्था के योगदान को सराहा : कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने सभी आरोग्य दूतों को बधाई देते हुए इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने तकनीकी सहयोगी संस्था सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी-3) के योगदान की सराहना की और इसे कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण बताया. जिला शिक्षा अधीक्षक का समन्वय पर जोर : जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय को रेखांकित किया और शिकायत सह सुझाव पेटी की उपयोगिता को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और सुझावों को सही मंच मिल सकेगा. आरोग्य दूतों ने साझा किये अनुभव : सम्मानित आरोग्य दूत दिव्य सिंह और शोभा ने अपने विद्यालयों में किये गये कार्यों के अनुभव साझा किये. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूकता में काफी सुधार हुआ है. कार्यकरम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत ने किया. मौके पर ये थे उपस्थित कार्यक्रम में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के डॉ पुष्पा सहगल, कार्यक्रम पदाधिकारी, सी-3 संस्था के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अरोग्य दूत अरविंद कुमार गुप्ता, अनिल कुमार मेहता, राजीव कुमार, विनय सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार दुवे, पंकज प्रसाद कुशवाहा, कुंज विहारी यादव, नवलेश कुमार सिंह व राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel