24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा सदर अस्पताल में खुलेगा आयुष्मान वार्ड, प्रक्रिया शुरू

- आयुष्मान कार्डधारियों को वार्ड में किया जायेगा भर्ती

– आयुष्मान कार्डधारियों को वार्ड में किया जायेगा भर्ती

– वार्ड में मरीजों को निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलेंगी

– एसी युक्त होगा सदर अस्पताल का आयुष्मान वार्ड

प्रभाष मिश्रा, गढ़वा. जिले के सदर अस्पताल में आयुष्मान वार्ड खुलेगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आयुष्मान वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों को निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार करने की दिशा में इस पहल को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बता दें कि अस्पताल के आयुष्मान वार्ड में आयुष्मान कार्डधारियों को भर्ती किया जायेगा. वार्ड एसीयुक्त होगा और वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए भी सारी व्यवस्था की जायेगी. राज्य के कई सदर अस्पतालों में आयुष्मार वार्ड की व्यवस्था की गयी है, जिससे मरीजों को काफी सुविधा हो रही है. इसको देखते हुये जिले के सदर अस्पताल में भी आयुष्मान वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. सदर अस्पताल में आयुष्मान वार्ड बनने से डॉक्टरों की भी रूची मरीजों के इलाज के लिये जगेगी और निजी अस्पतालों की जगह सदर अस्पताल में डॉक्टर मरीजों को अपनी सेवा दे सकेंगे. जानकारी के अनुसार जल्द ही अस्पताल में आयुष्मान वार्ड शुरू हो जायेगा.

…………………..

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना लक्ष्य: सिविल सर्जन

फोटो :-

गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने कहा कि आयुष्मान वार्ड बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस लक्ष्य को लेकर काम किया जा रहा है. आयुष्मान वार्ड के निर्माण से आयुष्मान कार्डधारकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हमारा उद्देश्य है.

………………..

एक्स-रे केंद्र जल्द होगा शुरू, रात में भी मिलेदी ईसीजी के सुविधा

गढ़वा सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गयी है. 24 घंटे लोगों को जांच व स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए विभागीय स्तर पर कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने बताया कि सदर अस्पताल में अब ईसीजी की सुविधा रात में भी मिलेगी. टेक्नीशियन की कमी को दूर कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि दो माह से बंद पड़े एक्स-रे केंद्र को भी जल्द शुरू किया जायेगा. इसके लिए टेक्नीशियन उपलब्ध हो गया है. डॉक्टरों को ड्यूटी के वक्त उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने सिविल सर्जन के निर्देश पर रिपोर्ट तैयार की है, जिसके आधार पर व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel