डंडई.
डंडई प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के सभी तरह के ऑनगोईंग कार्यों पर रोक लगा दी है. बीडीओ श्री करमाली ने मुखिया, बीपीओ, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से एक पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. जारी पत्र में बीडीओ ने कहा है कि 15 जून के बाद प्रखंड क्षेत्र में संचालित मिट्टी-मोरम के किसी भी तरह का काम अगले आदेश तक नहीं करना है और न ही राशि भुगतान करनी है. जो लोग वरीय अधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे और कार्य में मनमानी करेंगे, उनके खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. डोभा, टीसीपी व मेड़बंदी के कोर्यों पर पूर्ण पाबंदी : पत्र में बीडीओ ने डोभा, टीसीपी, मेड़बंदी जैसी नयी योजनाओं पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि मनरेगा के संचालन को लेकर भारत सरकार की ओर से जो मौसमी कैलेंडर जारी किया गया है, उसी का अवलोकन करते हुए यह चिट्ठी जारी की गयी है.15 अक्तूबर के बाद शुरू होंगे कार्य : बीडीओ ने बताया कि मौसमी कैलेंडर में 15 जून के बाद सभी तरह के मिट्टी के कार्यों पर रोक लगा देने का निर्देश प्राप्त है. उन्होंने बताया कि 15 जून के बाद रोक लगाए गए सभी तरह के मिट्टी युक्त योजनाओं को 15 अक्टूबर के बाद पुनः चालू कर दिया जायेगा. वर्तमान समय में पक्की योजनाओं में प्रखंड के मजदूरों से काम कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है