प्रतिनिधि, गढ़वा. उमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में शनिवार को सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाभा हाउस के कुणाल, अल्पिका, स्नेहा, आदित्य, उज्जवल ने पहला स्थान हासिल किया. मेहंदी प्रतियोगिता में सोमनाथ हाउस की हाशमीन व प्रेरणा व भाभा हाउस की संजना ने सफलता हासिल की. फोटो स्टोरी प्रतियोगिता में आशिमा को पहला स्थान मिला, पेपर फ्लावर मेकिंग प्रतियोगिता में अलीशा, प्रिया रानी व लक्ष्मी सफलता प्राप्त की, कार्ड मेकिंग आयशा व अपशा को सफलता मिली. कलरिंग प्रतियोगिता में सना, जन्नत व श्वेता सफल रहीं. इस दौरान विद्यालय के निदेशक अमित कुमार, विद्यालय के शिक्षक शैलेश चौबे, दिलीप सिन्हा, शाहनवाज आलम खान, गोविंद आजाद, ऋचा मिश्रा, निशिका सिंह, वैशाली सिन्हा, परमीता गुप्ता, मनीषा वर्मा, ज्योति सिंह, सिखा तिवारी, नाजिया परवीन, प्रियंका शुक्ला आदि का सक्रिय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है